
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ने रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाए जाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ऐसा फ्रेंचाइजी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट के बयान के बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि रजत को कप्तान बनाने का फैसला 2024 सीजन के बीच में ले लिया गया था।
रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाने पर उठे सवाल
आरसीबी के मो बोबाट के बयान ने किया बखे़ड़ा खड़ा
आऱसीबी ने आईपीएल-2025 का खिताब किया था अपने नाम
आईपीएल-2025 के लिए जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया गया था तो कई लोगों को हैरानी हुई थी। हालांकि, आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने बताया है कि रजत को कप्तानी देने का फैसला 2024 सीजन के बीच में ले लिया गया था। बोबाट के इस खुलासे के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कुछ सवाल खड़े किए हैं।
रजत की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल-2025 की ट्रॉफी उठाई और ये पहली बार था कि आरसीबी आईपील चैंपियन बनी। बोबाट ने बताया कि उन्होंने 2024 सीजन के बीच में रजत से बात की और कहा था कि आरसीबी का कप्तान बनने से पहले ये बेहतर होगा कि वह घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करें चाहे कम ही करें लेकिन करें। इसके बाद रजत ने अपनी मध्य प्रदेश टीम के कोच चंद्रकांत पंडित से बात की और कोच ने उन्हें कप्तानी दे दी जिससे रजत के आरसीबी के कप्तान बनने के रास्ते खुल गए।