
सब 4-मीटर 7-सीटर व्हीकल Renault Triber को पेश कर दिया गया है. कंपनी ने इसे नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान शोकेस किया. ये इस कार का ग्लोबल प्रीमियर था. Triber कंपनी की सुपर स्पेसियस और अल्ट्रा मॉड्यूलर प्रोडक्ट है. Renault Triber, Kwid के CMF-A प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर बेस्ड है.
