
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा।
UGC NET December Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2025 सत्र के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 31 दिसंबर को है, वे अब अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक पोर्टल ugcnet.nta.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से शुरू की जाएगी।
परीक्षा का शेड्यूल
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा का आयोजन करेगी, जिसमें 85 विषयों के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड का उपयोग किया जाएगा। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 31 दिसंबर 2025, 2 जनवरी 2026, 3 जनवरी 2026, 5 जनवरी 2026, 6 जनवरी 2026 और 7 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। पेपर 1 में टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड पर 50 सवाल होंगे, जबकि पेपर 2 में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे है।
परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और मूल फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी) साथ ले जाना अनिवार्य है। इसके अलावा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा हॉल में ले जाना सख्त मना है। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा और एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा।