डीयू स्नातक में दाखिले का अंतिम मौका, 27 अगस्त तक करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले का अवसर अब भी कुछ कॉलेजों में बना हुआ है। हालांकि यह अवसर सीमित सीटों के लिए ही है। सोमवार को डीयू ने स्पॉट राउंड के दाखिले के लिए कॉलेजों में खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी।

27 अगस्त तक करें आवेदन

कॉलेजों में अन्य कोर्स के मुकाबले में साइंस, पंजाबी, संस्कृत, व कुछ जगह बीकॉम की सीटें खाली हैं। इनमें है। सामान्य से लेकर आरक्षित श्रेणी की सीटें हैं। इसके साथ ही स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन खाली सीटों पर दाखिले के लिए 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।

28 अगस्त को होगा सीटों का आवंटन

डीयू के स्नातक प्रोग्राम में दाखिला लेने का यह अवसर छात्रों के पास अंतिम है। प्रशासन को उम्मीद है कि अभी जो सीटें खाली हैं वह इस राउंड तक भर जाएंगी। इस राउंड में सीटों का आवंटन 28 अगस्त को किया जाएगा। छात्रों के आवंटित सीट को 29 अगस्त तक स्वीकार करना होगा। सीट को स्वीकार करने के बाद 30 अगस्त तक उन्हें फीस का भुगतान करना होगा। इस राउंड में छात्रों को सीट को अपग्रेड करने व दाखिले को वापस लेने का अवसर नहीं मिलेगा। इस राउंड में वह ही छात्र दाखिला पाने के योग्य होंगे जिन्हें 24 अगस्त तक कहीं दाखिला नहीं मिल सका है।

सीट की उपलब्धता के आधार पर मिलेगा दाखिला

स्पॉट राउंड में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से स्पॉट राउंड-1 का विकल्प चुनना होगा। दाखिला लेने के इच्छुक छात्र केवल उन्हीं कार्यक्रम-कॉलेज संयोजनों का चयन कर सकेंगे जहां श्रेणी के अनुसार सीटें खाली होंगी। इस तरह से सीट की उपलब्धता के आधार पर ही दाखिला मिलेगा।

किस कॉलेज में कितनी सीटें खाली

आत्माराम कॉलेज में सामान्य श्रेणी के लिए बीकॉम में 2, बीकॉम ऑनर्स में 1, अंग्रेजी ऑनर्स को 2. फिजिक्स ऑनर्स की 4, केमिस्ट्री ऑनर्स की 4 सीटें खाली हैं। भारती कॉलेज में बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स की 11, बीकॉम ऑनर्स की 10 सीटें खाली हैं। देशबंधु कॉलेज में फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री की 17, बीएससी प्रोग्राम एप्लायड फिजिकिल साइंस विद इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की 15 सीटें खाली हैं।

दयाल सिंह कॉलेज में बीएससी प्रोग्राम फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री की 14, पंजाबी की 78, संस्कृत की 17, बीएससी लाइफ साइंस की 3 सीटें खाली हैं। हंसराज कॉलेज में बीएससी ऑनर्स एंथ्रोपोलॉजी की 4, बीएससी इलेक्ट्रिानिक्स की 3, फिजिक्स ऑनर्स की 5, सीटें खाली हैं।

कालिंदी कॉलेज में संस्कृत की 25, फिजिक्स की 8, लाइफ साइंस की 6, बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स की 7, सीटें खाली हैं। हिंदू कॉलेज में बीएससी ऑनर्स फिजिक्स की 4, बीएससी बॉटनी की 3, जूलॉजी की 2 सीटें खाली हैं।

 

E-Paper