
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपने फैंस के साथ बातचीत की। एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वे सच में सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने जवाब में अपनी एक तस्वीर शेयर की और मजाकिया अंदाज में कहा आधार भी भेजूं क्या? इसके साथ ही तेंदुलकर ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की भी तारीफ की।
‘क्या आप सच में सचिन तेंदुलकर ही हो?, फैन ने पूछा सवाल
सचिन का फैन को मजेदार जवाब
‘आधार कार्ड भेज दूं?…’, सचिन का जवाब
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपने फैंस से बातचीत की और सवालों के मजेदार जवाब दिए।
तेंदुलकर से सेशन के दौरान एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि क्या सच में वो ही हैं या कोई दूसरा उनकी जगह जवाब दे रहा है। इस पर मास्टर ब्लास्टर ने जो जवाब दिया, वह तेजी से वायरल हो गया।
दरअसल, एक यूजर ने लिखा, “सच में सचिन तेंदुलकरही हैं क्या? प्लीज वॉइस नोट भेज दीजिए ताकि वेरिफिकेशन हो सके।”
इसके जवाब में तेंदुलकर ने खुद की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो स्क्रीन पर लिखे गए इस सवाल को दिखा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपने अंदाज में मजेदार जवाब भी दिया।
तेंदुलकर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “आधार भी भेजूं क्या?”
बता दें कि आधार भारत का सबसे बड़ा बायोमेट्रिक पहचान पत्र है, जिसे 12 अंकों की यूनिक आईडी के रूप में हर भारतीय नागरिक प्राप्त कर सकता है।