कौन है सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन, जो धीरे-धीरे खरीद रहा यस बैंक

यस बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी आ गई है। दरअसल, 23 अगस्त शनिवार को आरबीआई ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी। पिछले 6 सालों से मुश्किलों की मार झेल रहे यस बैंक और उसके शेयरधारकों के लिए यह खबर बहुत मायने रखती है। क्योंकि, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन जापान की एक बड़ी फाइनेंशियल फर्म है और अगर यह आगे चलकर यस बैंक में कंट्रोलिंग स्टैक हासिल करती है तो बैंक के दिन बदल सकते हैं। क्या आप जापान की इस फाइनेंशियल फर्म सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) के बारे में जानते हैं। जैसे ही आरबीआई से इसे यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिली तो 25 अगस्त को सुबह यस बैंक के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 20.20 रुपये के स्तर पर खुले। क्या है सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) जापान स्थित एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है। इस संस्थान की पैरेंट कंपनी सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) है. खास बात है कि यह जापान के प्रमुख बैंकों में से एक है और दुनियाभर में कॉरपोरेट, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल बैंकिंग सर्विसेज मुहैया कराता है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया, पैसेफिक और अमेरिकी देशों में सक्रिय है। इनमें फ्रांस, इटली, सऊदी अरब, रूस, आयरलैंड, चीन, इंडिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा समेत कई देश शामिल हैं, जो एसएमबीसी अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज दे रहा है। मार्केट कैप और कुल संपत्ति अगस्त 2025 तक, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, SMBC की पैरेंट कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण ₹9.405 ट्रिलियन है। इस लिहाज से सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की 181वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी के पास ¥257,602.7 बिलियन की कुल संपत्ति है और डिपॉजिट ¥159,731.7 बिलियन है।
E-Paper