
अमृतसर से दिल्ली जा रही नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में वीरवार दोपहर के समय खून की उल्टी लगने के बाद एक यात्री की मौत हो गई। यात्री की पहचान रविंद्र (37) निवासी जींद के रूप में हुई है। युवक ट्रांसपोर्ट का काम करता था और गाड़ी छोड़ने के लिए अमृतसर गया था।
जीआरपी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि स्टेशन पर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस वीरवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पानीपत पहुंची। उस समय एक यात्री को खून की उल्टियां लगी हुई हैं। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने यात्री को ट्रेन से बाहर निकाला और उनको जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उनके पास कागजों की पड़ताल करने पर उनकी शिनाख्त रविंद्र वासी सुंदर कॉलोनी जींद के रूप में हुई। उनके परिजनों से बात की। उनकी भांजी प्रियंका और उनके पति के बयान दर्ज किए गए। जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।