अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में तेजी की हैट्रिक
रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। इन अनिल अंबानी की इन दोनों कंपनियों के लिए अच्छी खबरें आ रही हैं जिसके चलते शेयरों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इससे पहले रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर के शेयरों में जुलाई में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों में तेजी जारी है
अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप के शेयरों में फिर से तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। 21 अगस्त को रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस पावर के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। खास बात है कि यह लगातार तीसरा दिन है जब इन शेयरों में अपर सर्किट लगा है। दरअसल, बुधवार को अनिल अंबानी के लिए दो राहत भरी खबरें आईं, जिसके बाद शेयरों पर आज इसका असर देखने को मिल रहा है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सरकारी कंपनी NHPC से एक नया ऑर्डर मिला है। वहीं, रिलायंस पावर ने भूटान की एक सरकारी कंपनी से नया ज्वाइंट वेंचर करने का ऐलान किया है।
रिलायंस पावर के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और 50.09 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, रिलायंस इन्फ्रा के शेयर भी साढ़े 4 फीसदी की तेजी के साथ 302 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।