उत्तराखंड: पंचायत के नतीजों के बाद अब जिलों में बहुमत हासिल करने को भाजपा ने झोंकी ताकत

जिलों में बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा ने ताकत झोंकी हुई है। रुद्रप्रयाग के बाद उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य सीएम से मिले।

त्रिस्तरीय पंचायत के नतीजों के बाद अब सत्ताधारी भाजपा सभी जिलों में बहुमत जुटाने को ताकत झोंक दी है। उधर, रुद्रप्रयाग के बाद सोमवार को उत्तरकाशी के 20 जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

जिला पंचायत चुनाव में निर्दलियों के बाद सत्ताधारी भाजपा आगे रही है। इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है तो दूसरी ओर भाजपा ने सभी 12 जिलों में वर्चस्व बनाने के लिए कवायद तेज कर दी है। न केवल पार्टी समर्थित विजेता प्रत्याशियों को एकजुट किया जा रहा है बल्कि निर्दलियों को भी अपने पक्ष में करने के लिए जद्दोजहद चल रही है।

मुख्यमंत्री दरबार में भाजपा के कई नेता निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी सीएम आवास में उत्तरकाशी के प्रतिनिधियों के अलावा कई और नेता मुख्यमंत्री धामी से मिलने पहुंचे। देहरादून समेत कई जिलों में विशेष रणनीति बनाकर समर्थन जुटाने की कवायद तेज हो गई है। मंत्रियों के स्तर से भी काम किया जा रहा है।

शतरंज के हर मोहरे पर नजर
जिला पंचायत चुनाव की शतरंज के हर मोहरे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नजर है। पिछले चुनाव में 12 में से 10 जिलों में भाजपा का बोर्ड था। इस बार संगठन ने सभी 12 जिलों में जीत का लक्ष्य रखा है।

E-Paper