GMP इतनी की नहीं होगी पैसों की किल्लत, कितना हो सकता है मुनाफा?
कोई भी आईपीओ शेयर बाजार में एंट्री लेने से पहले प्राइमरी मार्केट में प्रवेश करता है। प्राइमरी मार्केट में आईपीओ को खरीदा जाए या नहीं, उसके लिए कई बातें नोटिस की जाती है। इनमें से एक जीएमपी भी एक है। आज 5 अगस्त को इस आईपीओ का जीएमपी 40 रुपये है। प्रीमियम को देखते हुए इस आईपीओ से 57.14 फीसदी मुनाफा हो सकता है।
इसकी लिस्टिंग प्राइस जानने से पहले इस आईपीओ की बेसिक डिटेल्स जानते हैं।
Highway Infrastructure IPO बेसिक डिटेल्स
प्राइस बैंड- 65 रुपये से 70 रुपये
लॉट साइज- 211 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 14,770 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 70 रुपये है। इसे खरीदने के लिए 211 शेयर्स लेने होंगे या न्यूनतम 14.770 रुपये निवेश करने होंगे।
कितने शेयर्स होंगे जारी?
Highway Infrastructure अपने आईपीओ के तहत 975.20 मिलियन फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत 46,40,000 शेयर्स जारी करने वाली है।
कब होगी अलॉटमेंट?
इस आईपीओ की अलॉटमेंट (Highway Infrastructure IPO Allotment Date) 8 अगस्त को हो सकती है। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त है।
कितने पर होगा लिस्ट?
इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 40 रुपये चल रहा है। इसका इश्यू प्राइस 70 रुपये दर्ज किया गया है। प्रीमियम के हिसाब से ये 110 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।