Rishabh Pant के हार का गम दूर नहीं हुआ कि एक और मुसीबत आ गई
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आरसीबी के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने के कारण 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
लखनऊ सुपरजायंट्स को मौजूदा सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर रन रेट गति का दोषी पाया गया। इसके चलते कप्तान पंत के अलावा प्लेइंग 11 के सभी खिलाड़ी और इंपैक्ट प्लेयर पर व्यक्तिगत रूप से मैच फीस का 50 प्रतिशत या 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जो भी मूल्य कम होगा, वो खिलाड़ी के खाते से काटा जाएगा।
आईपीएल ने मीडिया विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया, ‘लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के 70वें मैच में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूकि धीमी ओवर गति अपराध से संबंधित आईपीएल आचार संहिंता के अंतर्गत यह सीजन में लखनऊ की टीम का तीसरा अपराध था, तो ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इंपैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग 11 के शेष सदस्यों पर व्यक्तिगत 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी कम हो।’
लखनऊ नहीं जीत पाया मुकाबला
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत (118*) के शतक के दम पर इकाना स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। पंत ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और आठ छक्के जमाए। हालांकि, यह स्कोर जितेश शर्मा ने नाकाफी साबित कर दिया।
जितेश शर्मा ने केवल 33 गेंदों में 8 चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। आरसीबी ने 228 रन का लक्ष्य केवल 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल किया।
पहले क्वालीफायर में आरसीबी
बता दें कि लखनऊ की टीम पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। आरसीबी पर जीत का दबाव था, जिसे झेलने में वो सफल रही। जितेश शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर आरसीबी ने जीत दर्ज करके पहले क्वालीफायर में जगह पक्की की। अब आरसीबी की पहले क्वालीफायर में भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी।