सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिल जाएगा पर्सनल लोन, अपनाएं ये तरीके

सिबिल स्कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है। जितना ज्यादा अच्छा सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर होगा, लोन मिलने में भी उतनी ही आसानी होगी। अगर बेहतर सिबिल स्कोर होता है तो कई चीजों में आसानी आती है। लेकिन खराब सिबिल स्कोर होने पर उधार मिलने में परेशानी आ सकती है।

हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि लोन मिल ही नहीं सकता। चलिए अब उन तरीकों के बारे में बात करते हैं, जिसके जरिए खराब सिबिल स्कोर होने पर भी लोन मिल सकता है।

ऐसे पाएं खराब सिबिल स्कोर पर लोन
ज्वाइंट लोन का लें सहारा- ज्वाइंट लोन के माध्यम से आप खराब क्रेडिट स्कोक के बावजूद लोन पा सकते हैं। हालांकि जिसे भी आप अपना पार्टनर बना रहे हैं, उसका सिबिल स्कोर अच्छा होना बहुत जरूरी है। ज्वाइंट लोन के तहत आपका लोन बोझ भी कम होता है। इस तरह से आप कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन पा सकते हैं।

छोटे NBFC की लें मदद- छोटे फाइनेंशियल संस्थान खराब क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन मुहैया करा देते हैं। हालांकि ये संस्थाएं ऐसी स्थिति में ब्याज दर ज्यादा लेती हैं।
सिक्योर्ड लोन- आप सामान्य बैंकों से गोल्ड पर लोन ले सकते हैं। इसके लिए कोई भी बैंक मना नहीं करेगी। गोल्ड के अलावा आप अन्य सिक्योर्ड लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं। बैंक अक्सर अनसिक्योर्ड लोन के मुकाबले सिक्योर्ड लोन आसानी से देती हैं।

इसके साथ ही अगर कम अमाउंट का लोन लें, तो भी इसके मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। वहीं अगर आप बैंक को ये दिखा सकते हैं कि आपके पास एक स्थिर इनकम है, तो भी आपको लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

E-Paper