क्रुणाल पांड्या ये तूने क्या किया! आईपीएल के 18वें सीजन में बजा दी 17 के खतरे की घंटी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल 2025 में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। यही नहीं आईपीएल के इतिहास में क्रुणाल हिट विकेट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने।

दरअसल, आईपीएल 2025 के 65वें मैच में आरसीबी और एसआरएच का आमना-सामना हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर बनाया। ईशान किशन ने शानदार 94 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने ठोस शुरुआत की।

क्रुणाल पांड्या के साथ घटी घटना
हालांकि, फिल सॉल्ट और विराट कोहली के आउट होने के बाद विकेटों की पतझड़ लग गई। टीम ने आखिरी सात विकेट महज 16 रन के अंदर गंवाए। इन्हीं में एक विकेट क्रुणाल पांड्या का भी रहा। वह हिट विकेट के रूप में आउट हुए।

यह घटना आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में घटी। पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे। क्रुणाल पांड्या क्रीज में बहुत डीप खड़े थे। कमिंस ने यार्कर गेंद की। क्रुणाल ने शॉट खेलने के लिए बल्ला उठा तो वह स्टंप्स में जा लगा। इसके चलते क्रुणाल 6 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए।

बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड
आउट होते ही क्रुणाल पांड्या के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल 2025 में हिट विकेट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस सीजन अभिनव मनोहर हिट विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। वहीं, आईपीएल इतिहास की बात करें तो क्रुणाल हिट विकेट आउट होने वाले कुल 17वें खिलाड़ी बने।

आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले खिलाड़ी-
मुसाविर खोटे- 2008
मिस्बाह-उल-हक- 2008
स्वप्निल असनोदकर- 2009
रवींद्र जडेजा- 2012
सौरभ तिवारी- 2012
युवराज सिंह- 2016
दीपक हुड्डा- 2016
डेविड वार्नर- 2016
शेल्डन जैक्सन- 2017
रियान पराग- 2019
हार्दिक पांड्या- 2020
राशिद खान- 2020
जॉनी बेयरस्टो- 2021
साई सुदर्शन- 2022
आयुष बडोनी- 2023
अभिनव मनोहर- 2025
क्रुणाल पांड्या- 2025

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया। इस हार की वजह से आरसीबी का टॉप-2 में रहने का खेल बिगड़ गया है। आरसीबी को अब अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना रहेगा।

E-Paper