IPL 2025: RCB को मिली बड़ी खुशखबरी, दिल्ली को लगा झटका; स्टार गेंदबाज की वापसी मुश्किल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की फिर से शुरुआत होने जा रही है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ में जगह पक्की करने से एक कदम दूर आरसीबी के लिए इस मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड IPL के शेष सत्र के लिए फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। हेजलवुड चोटिल थे, ऐसे में यह तय नहीं है कि वह शनिवार को होने वाला मुकाबला खेलेंगे या नहीं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, “जोश पिछले मई के अंत तक भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। वह प्लेऑफ के मुकाबलों में आरसीबी के लिए उपलब्ध रहेंगे।”
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए मिचेल स्टार्क की उपलब्धता को लेकर भी दुविधा बनी हुई है। स्टार्क ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि वह शेष आईपीएल 2025 मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होंगे या नहीं। हाल ही में दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज जैक-फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने साथ जोड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स को कथित तौर पर पता चला है कि स्टार्क भी वापस नहीं आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, “स्टार्क ने दिल्ली मैनेजमेंट को सूचित किया है कि वह वापस नहीं आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है।” बीसीसीआई ने सोमवार को कहा कि उसने काफी चर्चा और सरकार से मंजूरी लेने के बाद लीग को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। लीग को कुछ दिन आगे बढ़ाया गया है। पहले जहां 25 मई को फाइनल होना था, वहीं अब यह 3 जून को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है। दोनों ही देशों के प्लेयर को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलता है। WTC का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगा। इस स्थिति से निपटने के लिए बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को अस्थायी रिप्लेसमेंट साइनिंग की अनुमति दी है।