हाईकोर्ट कर्मी उषा सिंह की बेरहमी से हत्या, भाई बोला- भांजी ने प्रेमी के साथ मिल मार डाला
लखनऊ के चिनहट में रहने वाली 40 साल की उषा सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक उषा सिंह विधवा हैं। पति की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या बेटी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर की है। संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों के अनुसार बेटी का दूसरे धर्म के प्रेमी के साथ अफेयर था। मां इस बात का विरोध कर रही थी। दोनों ने साजिश रचकर मां को मौत के घाट उतार दिया।
हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ कर रही है। शाम को चार बजे प्रेस वार्ता करके पुलिस पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि तत्काल मौके पर महिला आरक्षी के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच की गई। उसके उपरांत शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा,पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।