cVideo: सपना चौधरी का ‘Superstar’ अवतार, यूं दे रही हैं प्रिया प्रकाश को हरियाणवी टक्‍कर

सपना चौधरी का अंदाज अपने आप में काफी खास है. हरियाणवी अंदाज में दिलों पर राज करने वाली सपना पिछले कुछ दिनों से वेस्‍टर्न अंदाज में भी डांस करती दिख रही हैं. ऐसे में अब सपना चौधरी का एक नया वीडियो सामने आया है. इस नए वीडियो में सपना चौधरी देसी और स्‍टाइलिश दोनों तaरह के अंदाज एक साथ दिखाते हुए दिख रही हैं. लेकिन इस वीडियो में सपना ने अपने एक छोटे से क्लिप से फेमस हुईं प्रिया प्रकाश वारियर को भी हरियाणवी टक्‍कर दी है.

सपना चौधरी का यह नया गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है, जिसमें वह काफी अलग लुक में दिख रही हैं. ‘सुपरस्‍टार’ टाइटल से रिलीज किए गए इस गाने की शुरुआत में सपना एक बंगले में नौकरानी बनी नजर आ रही हैं. लेकिन अपने सपना में सपना खुद को किसी सुपरस्‍टार से कम नहीं मान रही हैं. यूट्यूब पर सोनोटैक द्वारा अपलोड किए गए इस गाने में सपना के साथ सोनू गौड़ नजर आ रहे हैं. इस गाने को आवाज दी है सिंगर माही पंचल ने. आप भी देखें सपना का यह नया अंदाज.

E-Paper