कुछ इस अंदाज़ में दिखे आम्रपाली दुबे और निरहुआ
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी को लोग पसंद करते हैं शायद यही वजह है कि ये जब भी आते हैं धमाल मचाते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म हिंदुस्तानी 3 का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. ये फिल्म 2014 में आई ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का तीसरा सीक्वल है.
इसके पहले दो पार्ट को भी लोगों का खूब पसंद आया था. इस पोस्टर में निरहुआ एक अलग अंदाज में नज़र आ रहे हैं उन्होंने रंगीली विग पहनी है. उनके पीछे आम्रापाली नीले रंग की साड़ी में चश्मा पहनकर खड़ी हैं और सबसे आगे एक्ट्रेस शुभी शर्मा चश्मा लगाए पीले रंग की शार्ट ड्रेस में नज़र आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BnBGDtuj5tW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
फिल्म हिंदुस्तानी 3 का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसके निर्माता ने लिखा ‘तो इंतज़ार की घड़ियां हुई समाप्त. फिल्म दुर्गा पूजा के आसपास रिलीज होगी. फिल्म निरहुआ एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही है.