
20 साल का लंबा इंतजार आखिरकार शुक्रवार को खत्म हो गया। मुंगेरवासियों को डबल डेकर पुल की सौगात मिल गई। सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिले के लाल दरवाजा से मुंगेर खगड़िया रेल-सह-सड़क पुल का लोकार्पण किया। बड़े से मंच में बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और मुंगेर सांसद ललन सिंह समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहे। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। रिमोट द्वारा लोकार्पण के शिलापट का पर्दा हटाया गया। इस लम्हे को साक्षात देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग लाल दरवाजा पहुंचे।
लाल दरवाजा टीका रामपुर के पास बने समारोह स्थल में 2000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। समारोह एवं पुल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए। इस पुल के निर्माण के बाद अब लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है। दरअसल, पहले जहां मुंगेर से खगड़िया एवं खगड़िया से मुंगेर आने में पहले नाव से 1 घंटे का समय लगता था। अब सड़क पुल चालू हो जाने से महज 12 से 15 मिनट में ही लोग दो जिले में अप डाउन कर सकेंगे।
सड़क पर फर्राटे से मोटरसाइकिल, चारपहिया वाहन भी दौड़ने लगेंगे। आवागमन चालू हो जाने से व्यवसाय में भी चार चांद लग जाएगा। इस पुल के उद्घाटन से मुंगेर और खगड़िया के व्यापारी काफी खुश हैं। बता दें कि 20 साल पहले 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पुल का शिलान्यास दिल्ली से रिमोट द्वार किया था।
पुल के बारे में

- 696 करोड़ की लागत से बना है श्री कृष्ण सेतु।
- बिहार के पूर्व सीएम श्री कृष्ण बाबू के नाम पर रखा गया इसका नाम।
- पुल की लंबाई 14.51 किलोमीटर है।
- ऊपर मोटरगाड़ी तो नीचे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेंगी।