शेयर मार्केट: सेंसेक्‍स 1091 अंक टूटा, निफ्टी में भी 1.8 प्रतिशत की गिरावट

नई दिल्ली, सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में कोहराम मच गया। BSE के 30 कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स और NSE के इंडेक्स निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। सोमवार को सेंसेक्स 59,023.97 अंक पर खुला था जबकि आखिरी कारोबारी दिन यह 59,037.18 अंक पर बंद हुआ था। इसके बाद सोमवार को बाजार खुलने के साथ से ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई। पिछले बंद से निचले स्तर पर खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1091.81 अंक (1.85%) टूटकर 57,945.37 अंक पर आ गया। भारती एयरटेल को छोड़कर सेंसेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती दिखीं।

वहीं, दूसरी ओर NSE के इंडेक्स निफ्टी का हाल भी ऐसा ही है। सोमवार को निफ्टी 17,575.15 अंक पर खुला था, जो खबर लिखे जाने तक 316.75 अंक (1.8%) टूटकर 17,300.40 अंक पर दर्ज किया गया। इस दौरान बाजार खुलने के बाद यह सबसे ऊपर सिर्फ 17,599.40 अंक तक गया था जबकि यह 17,282.70 अंक के निचले स्तर तक भी पहुंच गया था। इसमें CIPLA, ONGC, BHARTIARTL और INDUSINDBK टॉप गेनर के तौर पर दिखे जबकि JSWSTEEL, TECHM, HINDALCO, BAJFINANCE और TITAN और टॉप लूजर रहे।

E-Paper