राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहि‍णी आचार्य ने इस बार हरितालिका तीज व्रत के अवसर पर हाथों में लगाईं मेहंदी, लिखवाए पति समेत इनके नाम

विपक्षी दलों के नेताओं पर जोरदार हमले करने वाली बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद (Ex CM Lalu Prasad) की पुत्री रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने हरितालिका तीज (Haritalika Teez) पर मेहंदी रचवाई है। सुहागिनो के त्‍योहार के अवसर पर दोनों हाथों में मेहंदी लगवाकर उन्‍होंने इसकी तस्‍वीर भी शेयर की है। मेहंदी से हथेली पर उन्‍होंने कई नाम भी लिखवाए हैं। इनमें समरेश, कूका, अयाना और आदित्‍य के नाम हैं। ट्व‍िटर पर उन्‍होंने मेहंदी लगी कई तस्‍वीरें डाली हैं। रोहिणी के पति का नाम समरेश सिंह है। पहले वे अमेरि‍का में रहते थे। बाद में  वे सिंगापुर आ गए। वहीं जाब करते हैं। एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी रोहिणी सिंगापुर में पति और बच्‍चों के साथ रहती हैं।

विपक्षी नेताओं पर लगातार करती हैं टिप्‍पणी 

करीब एक वर्ष से वे ट्वि‍टर पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार हों या पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी। इन सभी को वे समय-समय पर निशाना बनाती रहती हैं। खासकर राजद या लालू परिवार पर कोई टिप्‍पणी होने  पर वे तुरंत जवाब देती हैं। लालू प्रसाद के परिवार से इन दिनोंं सुखद तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले आया भूचाल थम सा चुका है।

 

लालू परिवार की तस्‍वीरें देख कार्यकर्ता भी खुश 

बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फिलहाल शांत हैं। कोई ऐसी बयानबाजी नहीं कर रहे, जिससे पार्टी या परिवार की चिंता बढ़े। हालांकि उन्‍होंने एक अलग छात्र विंग जरूर बनाया है। लेकिन उसे भी उन्‍होने राजद का बैक बोन बताया है। दो दिन पहले सबसे बड़ी पुत्री डा. मीसा भारती के बेटे के जन्‍मदिन पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य प्रसन्‍न मुद्रा में दिखे थे। मीसा के बेटे अधिराज के पांचवें जन्‍मदिन पर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी साथ थे। इस दौरान भी रोहि‍णी ने वीडियो काल पर उनसे बातें की थीं। इसकी तस्‍वीरें भी डाली थीं।

 

E-Paper