
सीतापुर रेल लाईन पार करते समय एक युवक ट्रेन से टकराया गंभीर हालत मे आर पी एफ इस्पेक्टर अपने हमराही बल के साथ फैरन.मौके पर पहुचे जहा पर युवक लडप रहा था इस्पेक्टर ने फैरन 108 की मद्द से युवक को जिला अस्पताल पहुचाया जहा पर सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुच गये युवक शहर कोतवाली के ठेकर पुरवा का निवासी है जहा पर उसका इलाज शुरु हो गया है घटन सिटी स्टेशन के पास क्रासिग की है.
