Sony अपने नए Xperia स्मार्टफोन को जल्द करेगी लॉन्च, इस दिन आयोजित होगा इवेंट

Sony अपनी Xperia सीरीज के लिए यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय रही है लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी के स्मार्टफोन बाजार में ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे। वहीं अब कंपनी एक बार फिर से Xperia फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 14 अप्रैल को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है और इस इवेंट में नए Xperia फोन से पर्दा उठाया जा सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में Xperia 1 III स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। 

Sony के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक बैनर लगाया गया है और इस बैनर पर जानकारी दी गई है कि कंपनी 14 अप्रैल को जापान में एक इवेंट आयोजित करने वाली है और यह इवेंट भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी। बैनर के मुताबिक इस इवेंट में नए Xperia प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकिे, अभी इन प्रोडक्ट्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। 

Xperia 1 III, Xperia Compact दे सकते हैं दस्तक

अब सामने आई लीक्स के अनुसार कंपनी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले इवेंट में Xperia 1 III और Xperia Compact को लॉन्च कर सकती हैं। जिन्हें लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। बता दें कि Xperia Compact को लेकर सामने आ रही लीक्स के मुताबिक इसे iPhone Mini के प्रतियोगी के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। जो कि iPhone Mini को बेस्ट एंड्राइड विकल्प हो सकता है। Sony Xperia Compact में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है और इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा क्वालिटी उपलब्ध हो सकती है।

वहीं Xperia 1 III को लेकर सामने आई लीक्स में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में पेरिस्कोप जूम लेंस का इस्तेेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन उपलब्ध होगी। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

E-Paper