वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 5 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

सात बार की चैंपियन और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने इसी महीने से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में तीन ऐसी खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो लंबे समय से चोट से परेशान थीं। भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान

30 सितंबर से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है वर्ल्ड कप

सोफी मोलिनयु्क्स को जनवरी में घुटने में चोट लग गई थी और वह काफी समय तक टीम से बाहर रहीं। हालांकि, वह वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगी। उनके अलावा डार्सी ब्राउन भी क्वाड इंजुरी और जॉर्जिया वारेहम ग्रोइन इंजुरी के बाद टीम में वापस आई हैं।

 

E-Paper