Samsung का अपकमिंग स्मार्टफोन SM-M426B मॉडल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ग्लोबल बाजार में शाओमी और वीवो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए M-सीरीज के नए 5G डिवाइस को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी 5G फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि कंपनी के एक हैंडसेट को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। 

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन SM-M426B मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह डिवाइस M-सीरीज का Galaxy M42 5G होगा।

लिस्टिंग के अनुसार, Galaxy M42 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 750G प्रोसेसर और 4GB रैम दी जाएगी। यूजर्स को हैंडसेट में एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy M42 5G में एमोलेड FHD+ डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, क्वाड कैमरा सेटअप और पावरफुल 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy M42 5G की संभावित कीमत 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Galaxy M42 5G स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखेगी। फिलहाल, कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

हाल ही में लॉन्च हुआ यह हैंडसेट

आपको बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S20 FE के 5G वेरिएंट को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 699 डॉलर (करीब 51,400 रुपये) है। Samsung Galaxy S20 FE में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटिव O डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। डिस्पले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शनस दिया गया है।

साथ ही फोन के डिस्प्ले को 407  पिक्सल डेंसिटी के साथ पेश किया गया है।Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन में 7nm Exynos 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Samsung Galaxy S20 FE एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.0 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  इसका प्राइमरी लेंस 12MP का होगा। इसका अपर्चर साइज f/1.8 होगा, जो वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा।  साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा, जबकि 8MP टेलीफोटो लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा।  सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के कैमरा में 30X सुपर जूम, नाइट मोड दिया गया है। फोन का  कैमरा 8K वीडियो को कैप्चर कर सकेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा दिया जाएगा।

E-Paper