
Vivo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X60 Pro Plus 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह Vivo X60 सीरीज का टॉप-एंड मॉडल है। फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 12GB रैम और 256GB में आएगा। इसकी कीमत 69,990 रुपये है। Vivo X60 Pro Plus 5G की प्री-बुकिंग आज यानी 25 मार्च से शुरू हो रही है। फोन की पहली सेल 2 अप्रैल 2021 से होगी। Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन सिंगल कलर ऑप्शन Emperor Blue में आएगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन को HDFC बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। साथ ही फोन को 12 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा।

Vivo X60 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन ड्यूल सिम (Nano) कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन में 6.56 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,376 पिक्स्ल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। जबकि पिक्सल डेंसिटी 398 pp और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.7 प्रतिशत है। इसमें फ्लेक्सिबल अल्ट्रा O स्क्रीन दी गई है। जो 3.96mm पंचहोल कटआउट के साथ आएगा।
कैमरा और बैटरी
The X60 Pro+ में नया ड्यूल मेन कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस ड्यूल कैमरा सेटअप में 50 MP अल्ट्रा वाइड सेंसिंग GN1 सेंसर f/1.57 लार्ज अपर्चर दिया गया है, जो 100MP सुपर एचडी मोड के साथ आएगा। इसके अलावा 48MP अल्ट्रा वाएड गिंबल कैमरा दिया गया है, जो 114 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। इसके अलावा 32MP सेंसर और 8MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें स्टडी फुटेज कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसके अलावा HDR सुपर नाइट मोड पोर्ट्रेट मोड, अल्ट्रा वाइड नाइट मोड, पैनोरोमा नाइट मोड, प्रो स्पोर्ट मोड दिया गया है। The vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 55W FlashCharge टेक्नोलॉजी से चार्ज किया जा सकेगा।