ओलावृष्टि और बारिश से फसल का नुकसान

उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों समेत अलीगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि ने किसान की फसल को भारी तादात में नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान सरकार की ओर कुछ मुआवजे के लिए नजरें ताक रहा है।

दरअसल आपको बता दें अलीगढ़ में 1 दिन पहले देर शाम को तेज हवाओं के साथ आसमान से हुई बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम में तो तब्दीली लाई ही है, उसके अलावा इस बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है, किसानों के बताए अनुसार इन दिनों खेतों में लाहा, गेहूं और आलू समेत कई तरह की फसल हो रही है, जिनमें इस बारिश और ओलावृष्टि से करीब 40% फसल का नुकसान हुआ है, किसानों ने बताया कि जो लाहा की फसल है उसमें अधिक नुकसान होने का कारण फसल सूखी और कटी हुई होना माना जाता है, क्योंकि फसल जब सूख जाती है तो हल्की सी भी बारिश या ओलावृष्टि उसमें लगी फली को तोड़ देती है, जिसमें लाह का दाना भरा होता है, वह दाना उसमें से झड़ कर खेत की मिट्टी में मिल जाता है, जो किसी काम का नहीं रहता,,, वहीं किसानों का कहना है कि उनका जीवन यापन इस फसल के ऊपर ही निर्भर करता है लेकिन इस तरह की दैवीय आपदा उनको अक्सर नुकसान पहुंचा देती है, सरकार से उम्मीद है कि किसानों के लिए जिस तरह से हाल ही के बजट में राहत मिली है, उसी तरह इस बारिश और ओलावृष्टि से होने वाली फसल के नुकसान का भी मुआवजा मिल सके, क्योंकि छोटे किसान की भरपाई होना बहुत ही मुश्किल है।

E-Paper