आज जारी होगा 50 फीसदी AQI कोटा सीटों के लिए स्कोरकार्ड

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आज 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए नीट पीजी स्कोरकार्ड जारी कर सकता है। बोर्ड के नोटिस के मुताबिक, 50 फीसदी एक्यूआई सीटों के स्कोर कार्ड आज जारी किए जाएंगे।

 

एमडी/एमएस/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी/डीआरएनबी (डायरेक्ट 6 साल) कोर्स और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स (2025-26 प्रवेश सत्र) में 50% एआईक्यू सीटों पर प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे। नीट पीजी एआईक्यू 50 प्रतिशत मेरिट सूची 27 अगस्त, 2025 को जारी की गई थी।

स्कोरकार्ड पर उल्लिखित विवरण

स्कोरकार्ड में परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त रैंक, अखिल भारतीय 50% कोटा रैंक के तहत उम्मीदवार की मेरिट रैंक, AIQ काउंसलिंग के लिए पात्रता, केवल MD/MS/DNB/DrNB/PG डिप्लोमा/NBEMS डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2025 सत्र) में एक्यूआई सीटों के लिए मान्य शामिल होंगे।

स्कोरकार्ड में एआईक्यू काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों के बीच श्रेणी-विशिष्ट योग्यता स्थिति (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस) भी शामिल होगी।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें तथा किसी भी प्रश्न के लिए वे एनबीईएमएस से 011-45593000 पर या इसके संचार वेब पोर्टल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर, नीट पीजी एक्यूआई 50 प्रतिशत स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना नीट पीजी रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
आपके स्कोरकार्ड/मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।

E-Paper