
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसलपुर अहमदाबाद में सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई। मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने ई-विटारा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया था। कंपनी की वार्षिक क्षमता 26 लाख यूनिट है और उसने वित्त वर्ष 25 में 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया।
मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ‘ई-विटारा’ को प्रदर्शित किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (बीईवी) ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ‘ई-विटारा’ को प्रदर्शित किया था।
कंपनी की चार भारतीय इकाइयों की कुल वार्षिक क्षमता 26 लाख यूनिट है और वित्त वर्ष 25 में इसने 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया और घरेलू बाजार में 19.01 लाख यूनिट बेचे। ‘ई-विटारा’ का वाणिज्यिक उत्पादन मंगलवार से हंसलपुर प्लांट में शुरू होगा।