अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म हैवान में इस एक्ट्रेस की एंट्री

हाल ही में निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म हैवान का एलान हुआ है। जिसमें 17 साल बाद सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी नजर आएगी। अब खबर आ रही है कि हैवान की अपनी हीरोइन मिल गई है। आइए जानते हैं कि फिल्म में किस एक्ट्रेस की एंट्री हुई है।

हैवान को मिल गई लीड हीरोइन

ये एक्ट्रेस हैवान में आएगी नजर

अक्षय कुमार और सैफ की होगी वापसी

17 साल के लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म हैवान के जरिए वापसी करने जा रही है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, जिसका अपडेट खुद डायरेक्टर ने दिया था। अब खबर आ रही है कि हैवान में एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है।

जो पहली बार अक्षय और सैफ के साथ किसी मूवी में काम करती हुई नजर आएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन से अभिनेत्री है, जो हैवान का हिस्सा बनी है।

हैवान में इस एक्ट्रेस की एंट्री

दरअसल हैवान हिंदी सिनेमा की एक मोस्ट अवेटेड मूवी है। भूत बंगला और हेरा फेरी 3 के बाद निर्देशक प्रियदर्शन की इस हॉरर थ्रिलर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अब इस मूवी की लीड एक्ट्रेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बी टाउन की एक फेमस एक्ट्रेस की हैवान में एंट्री हुई है, जो लंबे समय से इंडस्ट्री में बतौर अदाकारा अपनी धाक जमाए हुए हैं।

 

E-Paper