
मध्य प्रदेश में मंगलवार को सिस्टम कमजोर होगा। इसके चलते मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग के 2 जिले नीमच और मंदसौर में ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अगले 3 दिन के लिए कुछ जिलों में ही भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बाकी में हल्की बारिश होगी।मध्यप्रदेश के ऊपरी हिस्से में सोमवार को मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर रहा। इस वजह से ग्वालियर समेत 15 जिलों में बारिश हुई।
इन जिलों में हुई बारिश
एमपी में सोमवार को भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, धार समेत 15 से अधिक जिलों में हल्की बारिश हुई। राजधानी में दोपहर के समय करीब आधे घंटा तक पानी बरसा।
मध्य प्रदेश में अब तक 35.5 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में इस सीजन अब तक औसत 35.5 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 28.6 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 96 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। डेढ़ इंच पानी गिरते ही एमपी में बारिश का कोटा भी फुल हो जाएगा। सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों की बात करें तो गुना नंबर 1 पर है। यहां 53.3 इंच, मंडला में 52.7 इंच, अशोकनगर में 50.3 इंच, रायसेन में 49.7 इंच और श्योपुर में 49.5 इंच बारिश हुई है। वहीं, इंदौर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और शाजापुर में आंकड़ा 20 इंच तक भी नहीं पहुंचा है।