Govinda की पत्नी Sunita Ahuja बन गईं व्लॉगर, इस वजह से हुईं ट्रोल

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब व्लॉगर बन गई हैं। पिछले कुछ वक्त से लाइमलाइट में रहने वालीं सुनीता भी अब डेली लाइफ से जुड़े एक-एक अपडेट्स सोशल मीडिया पर व्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करेंगी और इसका पहला नजारा हाल ही में देखने को मिला।

सुनीता आहूजा भले ही पति गोविंदा की तरह एक्टिंग फील्ड में नहीं हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब तो उन्होंने व्लॉगिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में सुनीता ने अपने पहले व्लॉग का टीजर शेयर किया है जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है। हालांकि, वह ट्रोल भी हो रही हैं।

बुरे फेज पर बोलीं गोविंदा की पत्नी
सुनीता आहूजा ने 14 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले व्लॉग का टीजर शेयर किया और खुद को बीवी नंबर 1 बताया। वीडियो के शुरू में ही सुनीता कहती हैं कि सब ने पैसा कमाया है और अब उनकी बारी है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछला एक-डेढ़ साल उनके लिए काफी मुश्किल रहा, क्योंकि कई लोगों ने उनके और गोविंदा के बीच के रिश्ते के बारे में कई सारी बकवास कीं।

सुनीता आहूजा ने खरीदा शराब
सुनीता आहूजा ने 500 रुपये का पोहा मंगवाया। बाद में वह बाइक पर बैठकर एक मंदिर गईं। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पहली बार माता रानी से क्या मन्नत मांगी थीं तो वह भावुक हो जाती हैं और आंखों में आंसू आ जाते हैं। फिर वह शराब खरीदने गईं। उन्होंने कहा, “मत सोचना कि यह मेरे लिए है। सब सोचेगा हम ही बेवड़ी हैं भाई।” इस दौरान वह अपने हेल्पर मुकेश के साथ नजर आईं और उनके साथ चिट-चैट भी करती दिखीं।

सुनीता आहूजा के व्लॉग की तुलना सोशल मीडिया यूजर्स फराह खान के व्लॉग्स से कर रहे हैं। फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ फूड व्लॉगिंग करती हैं और अब सुनीता का अपने हेल्पर के साथ व्लॉगिंग करता देख लोग उन्हें कॉपी कैट बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सुनीता की तारीफ भी कर रहे हैं और उनका व्लॉग का टीजर पसंद कर रहे हैं।

E-Paper