ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो हाउस अरेस्ट, तख्तापलट की साजिश का लगा आरोप
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनपर तख्तापलट की साजिश के आरोप है।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के चुनावों में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश रची थी। रविवार को बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को अपने बेटे और सीनेटर फ्लावियो बोलसोनारो के मोबाइल फोन से संबोधित किया था।
ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे पूर्व राष्ट्रपति
ब्राजील की फेडरल पुलिस के एक स्टाफर ने बताया कि एजेंट्स बोलसोनारो के ब्रासीलिया स्थित घर पर मोबाइल फोन ज़ब्त करने पहुंचे हैं. यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। बोलसोनारो अब ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे और उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं है।
बता दें कि अमेरिका ने सोमवार को जायर बोल्सोनारो को कथित तख्तापलट की साजिश के मुकदमे से पहले नजरबंद करने के फैसले की निंदा की।