3 दिन में शूट हुआ था 1 मिनट का Kiss सीन, ठिठुर गई थीं Karisma Kapoor

90 के दशक में कई रोमांटिक फिल्में बनीं, लेकिन जब बात रोमांटिक सीन्स की आती थी तो हीरो-हीरोइन इससे दूर ही भागते थे। बहुत कम कलाकार रहे हैं, जिन्होंने समाज की परवाह छोड़ बेधड़क होकर बोल्ड सीन्स दिए। एक बार आमिर खान और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन ने भी सभी के होश उड़ा दिए थे।

साल 1996 में बनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी। करिश्मा और आमिर की जोड़ी खूब पसंद की गई। फिल्म की रिलीज के बाद इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए। मगर सबसे ज्यादा जिस चीज ने खींचा, वो दोनों का किसिंग सीन था।

किस सीन कर करिश्मा की हालत हो गई थी खराब
इसे बॉलीवुड के सबसे लंबे समय तक चलने वाले किसिंग सीन में से एक माना जाता है। दोनों के बीच का ये सीन 1 मिनट का था। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने करियर में कभी भी इस तरह के सीन नहीं फिल्माए, लेकिन राजा हिंदुस्तानी में उन्होंने इसे शूट किया और उनकी हालत खराब हो गई थी।

तीन दिन तक चला था शूट
एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने बताया था कि आमिर खान (Aamir Khan) के साथ किसिंग सीन फिल्माना कितना मुश्किल था। ऊंटी जैसी ठंडी जगह पर भीगकर यह शूट करने में उनकी हालत खराब हो गई थी। वह ठिठुर गई थीं। राजीव मसंद के साथ बातचीत में करिश्मा ने कहा था, “हम बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों से गुजरे हैं। लोग कहते हैं, ‘ओह, वो किस’ और सब कुछ लेकिन हमने तीन दिनों तक शूटिंग के दौरान बहुत कुछ झेला है।”

शूट के चक्कर में ठिठुर गई थीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने आगे बताया था कि ऊटी शहर में फरवरी के महीने में सीन शूट करना उन्हें कितना भारी पड़ा था। बकौल एक्ट्रेस, “हम सोच रहे थे, ‘ये किस सीन कब खत्म हो रहा है?’ तूफान, पंखे और ठंडे पानी के साथ ठंड बहुत थी। हमने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ऐसी परिस्थितियों में काम किया है, शूटिंग के बीच में ठिठुरते हुए। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में काम करने का वह एक अलग दौर था।”

E-Paper