Hit 3 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर देखें नानी की सस्पेंस थ्रिलर, स दिन होगी स्ट्रीमिंग

नानी की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म हिट: द थर्ड केस की चर्चा हर तरफ हो रही है। फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी जिसके बाद से ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी फैंस की इच्छा पूरी करने की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने ओटीटी रिलीज की तारीख पक्की कर ली है।

इस प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘हिट 3’
ओटीटी प्ले की एक खबर के मुताबिक, यह फिल्म जून 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। आमतौर पर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के 30 से 90 दिन बाद ओटीटी पर आती हैं। हिट 3 की बॉक्स ऑफिस सफलता को देखते हुए, माना जा रहा है कि यह 5 जून 2025 के आसपास नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो सकती है। इसे देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन चाहिए होगा। हालांकि ओटीटी रिलीज की तारीख को लेकर अभी कोई ऑफिशियल पोस्ट शेयर नहीं किया गया है। इसकी IMDb रेटिंग 7.5/10 है, जो इसकी लोकप्रियता को दिखाती है।

क्या है ‘हिट 3’ की कहानी?
हिट: द थर्ड केस तेलुगु एक्शन थ्रिलर सीरीज हिट (होमिसाइड इंटरवेंशन टीम) का तीसरा हिस्सा है। नानी इसमें अर्जुन सरकार नाम के एक तेज-तर्रार और गुस्सैल पुलिस ऑफिसर (IPS) की भूमिका में हैं, जो जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर होने के बाद सीरियल किलर्स के एक गैंग का पीछा करता है। कहानी में अर्जुन एक क्रूर मर्डर करता है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि ऐसे ही कई मर्डर हो रहे हैं।

वह इन हत्याओं के पीछे के राज और अपराधी को पकड़ने की कोशिश करता है। श्रीनिधि शेट्टी मृदुला के किरदार में हैं, जो अर्जुन के मिशन में अहम रोल निभाती हैं। फिल्म में सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, और ब्रह्माजी जैसे कलाकार भी हैं। कहानी में एक्शन, सस्पेंस, और हिंसा का तड़का है, जो दर्शकों को बांधे रखता है। अगर आप नानी के डाई हार्ड फैन हैं तो आपको ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए।

E-Paper