BMC की तरफ से मिथुन चक्रवर्ती को मिला नोटिस, अवैध निर्माण पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिल्वर स्क्रीन पर फैंस को कई सालों तक अपना दीवाना बनाने के बाद अब दिग्गज अभिनेता राजनीति में भी योगदान दे रहे हैं। मगर इस बीच उनको लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। हाल ही में एक्टर को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की तरफ से बड़ा झटका लगा है।

घर के निर्माण को लेकर देनी होगी सफाई
बताया जा रहा है कि बीएमसी ने मिथुन को मलाड के मढ़ एरिया में एरंगल गांव में कथित तौर पर अवैध ग्राउंड फ्लोर निर्माण के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस ने अभिनेता को मुश्किल में डाल दिया है, और अब उनके सामने सात दिनों की समय सीमा है दी गई है जिसमें उन्हें इस निर्माण को उचित ठहराना होगा। ये नोटिस एक्टर के लिए काफी पेरशान करने वाला हो सकता है।

मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 351 (1 ए) के तहत 10 मई को जारी इस नोटिस के अनुसार, मिथुन को अपने घर के कंसट्रक्शन को वैध साबित करना होगा। अगर वो ऐसा करने में असफल हो जाते हैं, तो बीएमसी इस संरचना को तोड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएमसी मढ़ क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इस क्षेत्र में लगभग 101 अवैध निर्माणों का पता लगाया गया है, जिनमें से कई कथित रूप से जाली दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए हैं। बीएमसी का लक्ष्य मई के अंत तक इन सभी अवैध निर्माणों को हटाना है।

मामले पर क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती
वहीं इस मामले पर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी कोई भी संरचना अवैध नहीं है। मिथुन ने बताया कि कई अन्य लोगों को भी इसी तरह के नोटिस भेजे गए हैं, और सभी अपने जवाब बीएमसी को भेज रहे हैं। अब यह देखना बाकी है कि यह मामला आगे किस दिशा में जाता है और मिथुन इस स्थिति से कैसे बाहर आते हैं।

E-Paper