तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला, जाने क्या कुछ कहा

आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बिहार विधान परिषद के नए सभापति के तौर पर देवेश चंद्र ठाकुर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। विधानसभा में नए स्पीकर का चुनाव होना है। इसके लिए आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी  ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे। बिहार विधानपरिषद के उपसभापति पद के लिए रामचंद्र पूर्वे ने भी आज नामांकन दाखिल किया। विधान परिषद के नए सभापति के लिए देवेश चंद्र ठाकुर के निर्विरोध निर्वाचित होने की आज घोषणा होगी। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी के मामले में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी से लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तर और दक्षिण बिहार के 16 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बिहार की हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें-

Thu, 25 Aug 2022 02:58 PM

Bihar News: तेजस्वी यादव का आरोप- गरीबों को पीट रहे सीबीआई अधिकारी

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है। गरीबों को पीटा जा रहा है। तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं।

Thu, 25 Aug 2022 02:34 PM

Bihar News: तेजस्वी यादव बोले- जो देश बेच रहे उनपर कार्रवाई क्यों नहीं?

आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई रेड को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है। जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?

Thu, 25 Aug 2022 02:32 PM

Bihar News: विधान परिषद में पक्ष-विपक्ष के बीच चले तंज के बाण

विधान परिषद में नए सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को बधाई देने के दौरान पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच वार-पलटवार भी हुए। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को कहा कि कई दलों से घूमते हुए ये अब दल-दल में आ गए हैं। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि दलदल में ही कमल खिलेगा।

Thu, 25 Aug 2022 01:52 PM

Bihar News: विधान परिषद की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कल विधान परिषद के उपसभापति का चुनाव होगा। नए उपसभापति आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्व ेहोंगे, उन्होंने आज नामांकन कर लिया है।

Thu, 25 Aug 2022 01:42 PM

Bihar News: लखीसराय में बीएसएफ जवान की पत्नी ने की खुदकुशी

लखीसराय में नगर थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के नजदीक एक किराए के मकान में रह रही महिला ने आत्महत्या कर लिया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। महिला की पहचान बीएसएफ जवान गोपाल कुमार की 27 वर्षीया पत्नी प्रियंका भारती के रूप में हुई है। महिला का ससुराल शेखपुरा जिला के बेलछी गांव बताया जा रहा है। वह अपने दो बच्चों के साथ लखीसराय में रहती थी।

Thu, 25 Aug 2022 01:17 PM

Bihar News: ईडी ने बांका में जयश्री ठाकुर की 11 एकड़ जमीन जब्त की

पटना से आई ईडी की टीम ने पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर के बांका में बौसी के ब्रह्पुर स्थित भूखंड पर जब्ती की कार्रवाई की। ईडी की 3 सदस्यीय टीम आज ब्रह्मपुर पहुंची जहां पर करीब 11 एकड़ 16 एकड़ जमीन पर जब्त की गई। आरोप है कि जयश्री ने पद पर रहते हुए गलत तरीके से जमीन पर कब्जा किया था।

Thu, 25 Aug 2022 12:54 PM

Bihar News: दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस से 50 बोतल बिदेशी शराब बरामद

दिल्ली के आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से आज सुबह बेतिया रेलवे स्टेशन पर 50 बोतल बिदेशी शराब बरामद हुई। रेलवे पुलिस ने शराब को जब्त किया। रेल थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मांझी ने बताया कि चेकिंग के दौरान सप्तक्रांति के एसी फर्स्ट क्लास बोगी के सीट नम्बर 24 के नीचे रखी 50 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया।

Thu, 25 Aug 2022 12:20 PM

Bihar News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय में दोपहर दो बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दोपहर दो बजे आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी नेताओं पर हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद यह पीसी बुलाई है।

Thu, 25 Aug 2022 12:18 PM

Bihar News: सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व असिस्टेंट मैनेजर अशोक गुप्ता गिरफ्तार

सीबीआई ने भागलपुर में सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने को-ऑपरेटिव बैंक बांका के पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता को आज सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

Thu, 25 Aug 2022 12:12 PM

Bihar News: देवेंद्र चंद्र ठाकुर विधान परिषद के सभापित के रूप में निर्विरोध निर्वाचित

जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के सभापति के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

Thu, 25 Aug 2022 11:36 AM

Bihar News: अवध बिहारी चौधरी ने किया विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन, कल होगा निर्वाचन

आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने आज विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कल निर्वाचन होगा। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

Thu, 25 Aug 2022 11:20 AM

Bihar News: रामचंद्र पूर्वे ने विधान परिषद के उपसभापति के लिए किया नामांकन, नीतीश-तेजस्वी भी रहे मौजूद

आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने बिहार विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे।

Thu, 25 Aug 2022 11:08 AM

Bihar News: आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड को लेकर क्या बोले सीएम नीतीश?

कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर कल हुई सीबीआई की छापेमारी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने सवाल पूछा। इस पर सीएम ने कहा कि सब देखते रहिए। हालांकि उन्होंने इसके अलावा और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Thu, 25 Aug 2022 11:04 AM

Bihar News: बीपी मंडल की जयंती पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (वीपी मंडल) की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी। नीतीश और तेजस्वी ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम उनके परिवार के घर भी जाते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध और सम्मान का भाव है। हम हर बार इधर आते हैं।

Thu, 25 Aug 2022 10:31 AM

Bihar News: बक्सर में हथियार के बल पर बाइक की लूट

बक्सर जिले के अपराधियों हथियार के बल पर एक युवक से बाइक लूट ली। यह घटना नावानगर-केसठ चार नहर मार्ग पर सिद्धीपुर पुल के पास हुई।

Thu, 25 Aug 2022 10:18 AM

Bihar News: अररिया स्कॉर्पियो और बस की टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

अररिया जिले में रानीगंज-सरसी मार्ग पर भूताय चौक के पास आज सुबह एक स्कॉर्पियो गाड़ी और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घायलों में सभी नेपाली नागरिक हैं, वे बाबाधाम देवघर से नेपाल लौट रहे थे। हालत गंभीर होने की वजह से चार घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य का रानीगंज रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Thu, 25 Aug 2022 09:49 AM

Bihar News: 16 जिलों में आज बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी पटना समेत बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के बाकी हिस्सों का मौसम शुष्क बना रहेगा।

E-Paper