द्रविड़ से मिलकर इमोशनल हुए अजिंक्य रहाणे, कह दी दिल की बात
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. इस सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. रहाणे इससे पहले भी इंग्लैंड में खेल चुके हैं. उन्होंने 10 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस सीरीज से पहले रहाणे ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से मुलाकात की. उन्होंने राहुल के साथ क्रिकेट के कई पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान द्रविड़ ने रहाणे के साथ इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी साझा किया.
दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ी रहाणे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो द्रविड़ के साथ खड़े हैं. रहाणे ने फोटो के कैप्शन लिखा भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि राहुल भाई के साथ बैटिंग करने में हमेशा खुशी महसूस होती थी. अब उनके साथ क्रिकेट पर चर्चा करना पसंद है.
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. इस सीरीज से पहले रहाणे जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो द्रविड़ से भी अपनी तैयारी को लेकर चर्चा कर चुके हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग पर काफी काम किया है. हाल ही में खत्म हुए एक अनऑफीशियल टेस्ट मैच में रहाणे ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.
Always a pleasure meeting Rahul bhai. Loved batting with him…. now love chatting all things cricket and much more with him!! #legend pic.twitter.com/3ZtlrI2rJS
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) July 19, 2018
बता दें कि रहाणे ने अब तक 76 टेस्ट पारियों में 2893 रन बनाए हैं. इस दौरान 9 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े हैं. रहाणे का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 188 रन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 52.50 रहा है. इससे इतर अगर फर्स्टक्लास की बात करें तो उन्होंने 189 पारियों में 8901 रन बनाए. इस दौरान 29 शतक और 36 अर्धशतक भी जड़े. रहाणे का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 265 रन रहा.