राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण, संबोधन की बड़ी बातें पढ़िए
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज सुबह करीब 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत होगी. राष्ट्रपति संसद भवन के लिए रवाना हुए. कोविंद के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बीजेपी नीत एनडीए सरकार का इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगे. बजट सत्र का पहला चरण नौ फरवरी को पूरा हो जाएगा.
President Ram Nath Kovind leaves for Parliament. He will address the Joint Sitting of both Houses of Parliament shortly. #BudgetSession pic.twitter.com/X5Q6XbGXMC
— ANI (@ANI) January 29, 2018
दूसरा चरण पांच मार्च से छह अप्रैल के बीच होगा. इस बार के बजट में मजबूत रानीतिक संदेश हो सकता है क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इस बजट में किसानों और गरीबों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा सकता है. बजट से जुड़ी प्राथमिकताओं के अलावा सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर जोर दे सकती है.
सरकार बजट सत्र में तीन तलाक विरोधी विधेयक को पारित कराने की पुरजोर कोशिश करेगी, हालांकि विपक्ष से उसे कडे़ विरोध का सामना करना पड़ सकता है. तीन तलाक संबंधी कानून के अलावा सरकार ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक को पारित कराने की कोशिश करेगी. ये दोनों विधेयक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं.