सैफ से शादी को लेकर करीना कपूर हुई ट्रोल तो स्वरा भास्कर ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली स्वरा ने ‘वीरे दी वेडिंग’ में अपनी साथी कलाकार करीना कपूर खान के बचाव में आगे आई हैं. करीना के एक मुस्लिम से शादी करने और बेटे का नाम तैमूर रखने पर ट्रॉल होने पर स्वरा ने उनका बचाव किया.
इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा, “उन्हें (करीना) शर्म आनी चाहिए कि एक हिंदू होते हुए उन्होंने एक मुसलमान से शादी की, जिससे उनका एक बच्चा है जिसका नाम खूंखार इस्लामिक कट्टरवादी के नाम पर तैमूर रखा.”
#KareenaKapoorKhan #IndiaAgainstRape #JusticeForOurChild #JusticeforAsifa #JusticeForUnnao pic.twitter.com/NEqPsArNC6
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 14, 2018
You should be ashamed you exist. That God gave you a brain which you chose to fill with hate and a mouth you chose to spew filth from. You are a shame on India and Hindus. That shits like you feel emboldened to talk this crap publicly is this govt.’s legacy 🙏🏿 https://t.co/nmR5WIngBd
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 14, 2018
इस पर स्वरा ने जवाब देते हुए कहा, “आपको अपने होने पर शर्मिदा होना चाहिए. जिस ईश्वर ने तुम्हें एक मस्तिष्क दिया और तुमने उसे नफरत से भरने के लिए चुना और अपने मुंह को तुमने गंदगी निकालने के लिए चुना. आपने भारत और हिंदुओं को शर्मिंदा किया है.” जल्द ही स्वरा और करीना एक साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आएंगी. यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.