सीतापुर आर पी एफ को मिली 20घंटे के अन्दर मिली बडी सफलता
सीतापुर रेलवे को मिली बडी सफलता 20 घंटे के अन्दर मुखबिर की सूचना पर पकडा अपराधी आर पी एफ निरीक्षक डीके सिंह कांस्टेबल मुन्ना यादव ,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल देवेंद्र कुमार सिंह सभी रेसुब पोस्ट सीतापुर तथा श्री रविंद्र कुमार पांडे ,श्री श्रवण कुमार यादव उप निरीक्षक तथा कांस्टेबल रजनीश प्रताप सिंह वह कांस्टेबल श्यामसुंदर कुमार सभी रा.रे.पु. सीतापुर के द्वारा संयुक्त रुप से दिनांक 26 .01.18 को गाड़ी संख्या 15274 के S5 से चोरी हुई लेडीज पर्स के बाबत रे.सु.ब पोस्ट सीतापुर पर मु.अ.स. 23/18 अंतर्गत धारा 147 रेल अधिनियम वह रा.रे.पु सीतापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 3 /18 अंतर्गत धारा 380 , 411 आ.पी.सी. जांच के दौरान अपराधी की गिरफ्तारी एवं माल की बरामदगी हेतु रेलवे स्टेशन महमूदाबाद मे खास मुखबिर द्वारा बताए हुए बताए गए होलीए के मुताबिक रेलवे स्टेशन महमूदाबाद के प्लेटफार्म संख्या 1 के पूर्वी छोर पर एक बेंच पर बैठे व्यक्ति को चेक किया गया तो एक लेडीज पर्स स्लेटी रंग का कंबल के नीचे छुपाया था तथा हाथ में ओप्पो मोबाइल सफेद वह गोल्डन कलर का मिला। पर्स के जेब से एक अदत कान का टॉप्स एक अदत नाक की कील तथा अभियुक्त के पहने कोर्ट से रुपैया 3020 बरामद हुआ पूछने पर उसने अपना नाम शब्बीर पुत्र युसूफ निवासी ग्राम हिम्मतपुरवा मौजा सुपौली थाना रेउसा जनपद सीतापुर बताया जिसे समय 7:00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार सीतापुर दाखिल कर दिया गया