मशहूर शेफ ने शो में मारा बकरा, पकाया और इस तरह हुए लोगों के गुस्से का शिकार
फेमस सेलिब्रिटी शेफ की बात करें तो वो कुछ भी पका कर खाने की हिम्मत रखते हैं. ऐसे ही फेमस शेफ Gordon Ramsay जो एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है. बता दें, उन्होंने नेशनल जियोग्राफिक टीवी पर प्रसारित अपने शो Gordon Ramsay : Uncharted के एपिसोड में एक बकरे को जिंदा मार गिराया. जिसके बाद दर्शकों ने इन्हें घेर लिया है.
बता दें, जैसे ही यह बात सामने आई सोशल मीडिया के लोगों ने उनके इस स्टंट को ‘विचारहीन’ और ‘क्रूर’ करार दिया. वहीं आपको बता दें कि नेशनल जियोग्राफिक के अनुसार, “Gordon Ramsay : Uncharted में शेफ दुनिया भर के लोगों, जगहों और खान-पान के बारे पता करते हैं.”
In this behind-the-scenes look at next week's episode, @GordonRamsay gives a quick overview of how to cook goat in a traditional New Zealand hāngi. Missed last night's episode? Catch up on demand now: https://t.co/I7zkhIutC2 #Uncharted pic.twitter.com/jhUYdyWh5m
— National Geographic TV (@NatGeoTV) July 22, 2019
यह सीरीज पेरू से शुरू हुई और फिर उन्हें न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप ले आई. खबर के अनुसार, इस द्वीप में शेफ का मकसद माओरी खान-पान के रहस्य का पता लगाना था. ऐसे में न्यूजीलैंड में शेफ Monique Fiso शेफ Gordon Ramsay को ऐसे जंगली पौधे दिखाते हैं जिन्हें खाया जा सकता है लेकिन फिर भी उन्होंने पहाड़ी बकरे को मारा.
इसी के बाद Ramsay सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का शिकार हो गए हैं. Ramsay ने बकरे को बाद में पकाया गया और फिर उसे बेरी चटनी और सलाद के साथ परोसा भी गया. ये देखकर फैंस को काफी गुस्सा आया जिसके बाद उन्हें बहुत कुछ झेलना भी पड़ा. असल में सोशल मीडिया के पशु प्रेमी यूजर्स को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने Ramsay की आलोचना करते हुए उन्हें निर्दयी और क्रूर बताया.