अब प्रतिदिन मात्र करें 100 रुपए का निवेश, सिर्फ इतने महीने में आपको मिलेंगे 27 लाख रुपए
हर कोई अपने बच्चे का भविष्य न केवल शैक्षणिक तौर पर बल्कि वित्तीय तौर पर भी सुरक्षित करना चाहता है। महंगाई की रफ्तार देखकर हर किसी को एक बेहतर लाइफ की चिंता होती है। लेकिन, अगर हम कहें कि केवल 100 रुपए हर रोज खर्च कर आप अपना या अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। अमूमन हर रोज आप 100 रुपए किसी ऐसी जगह खर्च देते होंगे जिसका आपको कुछ खास फायदा नहीं होता होगा। आज हम आपको इसी 100 रुपए का इस्तेमाल कुछ इस तरह से करने के लिए कर रहे हैं कि जानकर आप भी हैरान तो होंगे ही, साथ ही एक बड़ी रकम जुटाने में कामयाब हो सकेंगे।
यदि आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF ) में लगातार 25 सालों तक हर रोज 100 रुपए का निवेश करते हैं तो आपके पास कुल 27 लाख रुपए का मालिक बनने का शानदार मौका है। इसका मतलब है कि यदि जब आपका बच्चा 25 साल का होगा तो उसके लिए पहले से ही आपके पास 27 लाख रुपए होंगे। इस स्कीम की एक और खास बात है कि यदि आप 25 साल बात इस रकम को अपने बच्चे के खाते में जमा कर देते हैं और वो भी 100 रुपए प्रतिदिन का निवेश करते हैं तो उनके पास इन 50 सालों में कुल 2.7 करोड़ रुपए का फायदा होगा। बता दें कि ये 25 या 50 साल आपको लंबा वक्त लग रहा होगा, लेकिन निवेश की सबसे खास बात यही होती है कि आप उस निवेश के लिए आप कितना समय देते हैं। जितना अधिक समय देंगे, आपको उतना ही फायदा होगा।
आपके पास यह भी विकल्प होगा कि इसका कुछ हिस्सा आप अपने रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नया घर खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगले 25 साल में आपकी उम्र 55 साल की हो जाएगी। ऐसे में जाहिर है कि आपको अपने रिटायरमेंट की चिंता होगी। 55 साल की उम्र में आप इस रकम को एलआईसी ( LIC ) के जीवन शांति प्लान ( Jeevan Shanti Plan ) में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में शुरुआती दौर में 27 लाख रुपए का निवेश करने से आपको पहले महीने से ही प्रतिमाह 17 हजार रुपए का पेंशान मिलने लगेगा।