इस खास फल के जूस पीने से बढ़ती है संभोग क्षमता कई गुना

आज के समय लोग सेक्स को लेकर काफी फ्रैंक हैं. सेक्स के बारे में बातें भी खुलकर करते हैं और शादी के पहले सेक्स करने को गलत भी नहीं मानते बल्कि इसे एन्जॉय करते हैं. लोग सेक्स का मज़ा डबल पाने के लिए कई तरह की गोलियों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनका सेक्स पावर बढ़ जाए और सेक्स के दौरान कोई परेशानी ना आये. लेकिन आप फल से भी अपने सेक्स पावर को बढ़ा सकते हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके लिए अब आपको वियाग्रा लेने की जरूरत नहीं है.

 

जी हाँ, हम एक ऐसे फल की बात कर रहे हैं जिससे आपकी खोई हुई सेक्स पावर वापस आ जाएगी और सेक्स में दुगना मज़ा आप ले पाएंगे. एक अध्ययन में ये बात सामने आई कि अनार का ज्यूस पीने से कामोत्तेजना बढती है, साथ ही स्मरण शक्ति भी तेज होती है. क्वीन माग्रेट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस शोध में ये भी बताया गया कि अगर आप रोज अनार का ज्यूस पीते हैं तो आपको वियाग्रा लेने की जरूत नहीं होगी. बताते हैं अनार का ज्यूस पीने से टेस्टास्टेरॉन हार्मोन की मात्रा बढती है जो हमारे शरीर में सेक्स इच्छा को जगाती है. अनार का ज्यूस पीने से टेस्टास्टेरॉन की मात्रा 16 से 30 प्रतिशत तक बढ जाती है. अनार का ज्यूस सेक्स इच्छा के साथ-साथ याददाश्त भी बढ़ाता है और मूड भी सही रखता है. यह सिर्फ पुरुषों के लिए नहीं बल्कि महिलाएं भी ले सकती हैं जिससे उनका भी मूड ठीक रहेगा और सेक्स को अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगी.

E-Paper