सुहागरात के दिन ये एक काम करें, लड़की के मुँह से ना शब्द नहीं निकल पायेगा…..

शादी हर किसी के जीवन का सबसे यादगार पल होता है। सुहागरात पर आपको कमरे की सजावट का खास ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि यदि कमरे की सजावट अच्छी होगी तो आपके साथी का आपके प्रति झुकाव होगा, और साथ ही इसके कारण उसे अच्छा और अपनापन भी महसूस होगा, साथ ही इससे माहौल भी अच्छा रहेगा और वो आसानी से आपके करीब आने लगेगी।
ऐसे करें सुहागरात की शुरुआत:
शादी की पहली रात अपने साथी से बात की शुरुआत और उनके करीब जाने के लिए आप संगीत का सहारा ले सकते है, इसके लिए आप कमरे में धीमा धीमा संगीत बजाएं, और याद रखें की वो रोमांटिक हो। 
आप अपने साथी से भी पूछ सकते है की उन्हें कैसे गाने पसंद है, इसके साथ आपको लाइटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए, ज्यादा तेज लाइट न हो, हलकी हलकी लाइट हो जिसके कारण आप संगीत का मज़ा उठाने के साथ अपने साथी से बात की शुरुआत भी कर सकें।
E-Paper