स्मिथ के आंसुओं पर बोले अश्विन- दुनिया सिर्फ आपको रुलाना चाहती है
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का समर्थन करते हुए कहा कि ‘दुनिया सिर्फ आपको रुलाना चाहती है, एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाएंगे और इसके बाद खुश रहेंगे.’
अश्विन ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस गेंद से छेड़छाड़ वाले मुद्दे को भूलकर आगे बढ़ेंगे. अश्विन ने ट्वीट किया, ‘दुनिया सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहती है, एक बार आप रो दिए तो वे संतुष्ट हो जाते हैं और फिर खुश रहते हैं. हमदर्दी केवल शब्द ही नहीं है, अब भी लोगों में यह सहानुभूति है. भगवान स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट को इससे बाहर निकलने की ताकत दे.’
अश्विन ने ट्वीट किया, ‘डेविड वॉर्नर को भी इससे बाहर निकलने के लिए ताकत की जरूरत होगी, उम्मीद करता हूं कि उनका खिलाड़ी संघ उन्हें यह समर्थन मुहैया कराएगा. ’
बता दें कि स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को सिडनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बॉल टेंपरिंग की पूरी जिम्मेदारी ली इस दौरान उनकी आंखों में बार-बार आंसू आ रहे थे. स्मिथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पांच मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में बार-बार रोते रहे.
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ को इस तरह रोता देख क्रिकेट जगत ने उनसे सहानुभूति जताई है. सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ का समर्थन करते हुए कई खिलाड़ियों ने ट्वीट किए हैं.
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें अपने कृत्य के नतीजों के साथ रहना होगा. उनके परिवार के बारे में सोचें क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा. अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें.’
रोहित ने कहा कि ‘स्मिथ ने एक गलती की और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. मेरा यहां बैठकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाना अनुचित होगा, लेकिन स्मिथ महान खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि ये विवाद उन्हें परिभाषित करता है.’
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पर स्टीव स्मिथ के साथ अपराधियों जैसे बर्ताव की आलोचना करते हुए लिखा कि ‘यह मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं आया. स्मिथ क्रिमिनल नहीं हैं.’
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बॉल टेंपरिंग के मामले में दागी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया है. जबकि सलामी बल्लेबाज केमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया है.