मस्जिदो में रमजान माह की आखिरी शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज….
सिधौली -सीतापुर/ स्थानीय तहसील मुख्यालय पर कस्बे की जामा मस्जिद सहित नगर की विभिन्न मस्जिदों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदो में रमजान माह की आखिरी शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज एहतराम व अकीदत के साथ अता कर मस्जिदों में मुल्क में अमनो अमान कयाम रहने के साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआंए मांगी गई/
अलविदा के अवसर पर प्रातः से ही शुक्रवार को नगर की मस्जिदो के आसपास नगरपंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था कराई गई नगर की जामा मस्जिद में नमाज के अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिस के अधिकारी व अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी नजर आई वही नगर के महमूदाबाद चौराहे पर स्थित उमर फारूक मस्जिद बिसंवा चौराहा स्थित गौसिया मस्जिद व मोहल्ला नरोत्तम नगर स्थित मरकज वाली मस्जिद में अलविदा की मस्जिद अता की गई इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में बाडी, गड़िया हसन पुर, मनवा ,अकोहरा अहमदपुर जट, टडई कला ,भंडिया हुसैन गंज फत्तेपुर आदि गांवों की मस्जिदो में अलविदा की नमाज पढी गई नमाज का समय प्रत्येक मस्जिद पर कुछ मिनटों के अंतराल पर हुई जिससे एक नमाज में न पहुँच पाने वाले नमाजियों ने दूसरी मस्जिद में नमाज पढ़ी महमूदाबाद चौराहे जामा मस्जिद हाइवे के किनारे होने के कारण प्रसाशन को फोर लेन हाइवे को एक ही लेन से दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को निकालने की व्यवस्था की गई थी /
स्थानीय तहसील मुख्यालय पर कस्बे की जामा मस्जिद सहित नगर की विभिन्न मस्जिदों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदो में रमजान माह की आखिरी शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज एहतराम व अकीदत के साथ अता कर मस्जिदों में मुल्क में अमनो अमान कयाम रहने के साथ मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआंए मांगी गई/
अलविदा के अवसर पर प्रातः से ही शुक्रवार को नगर की मस्जिदो के आसपास नगरपंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था कराई गई नगर की जामा मस्जिद में नमाज के अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिस के अधिकारी व अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी नजर आई वही नगर के महमूदाबाद चौराहे पर स्थित उमर फारूक मस्जिद बिसंवा चौराहा स्थित गौसिया मस्जिद व मोहल्ला नरोत्तम नगर स्थित मरकज वाली मस्जिद में अलविदा की मस्जिद अता की गई इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में बाडी, गड़िया हसन पुर, मनवा ,अकोहरा अहमदपुर जट, टडई कला ,भंडिया हुसैन गंज फत्तेपुर आदि गांवों की मस्जिदो में अलविदा की नमाज पढी गई नमाज का समय प्रत्येक मस्जिद पर कुछ मिनटों के अंतराल पर हुई जिससे एक नमाज में न पहुँच पाने वाले नमाजियों ने दूसरी मस्जिद में नमाज पढ़ी महमूदाबाद चौराहे जामा मस्जिद हाइवे के किनारे होने के कारण प्रसाशन को फोर लेन हाइवे को एक ही लेन से दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को निकालने की व्यवस्था की गई थी /