पति से मामूली विवाद के बाद महिला ने अपने दो मासूमों के साथ खुद को लगाई आग
शहर में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ केरोसिन डालकर आग लगा ली। जिससे मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि बड़ा बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। पत्नी व बच्चे की मौत से आहत पति ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।
इस कारण किया खुद को आग के हवाले
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी भईया लाल प्रजापति (30) पुत्र मईयादीन पत्थर मंडी कबरई स्थित एक क्रशर प्लांट में ट्रक चलाता है। घर में उसकी पत्नी ललिता (25), पुत्र रोहन (07) व रितिक (03) रहते थे। बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे मईयालाल गुरुवार की सुबह 7 बजे ही अपने काम पर निकल गया।
केरोसिन डालकर लगाई आग
जानकारी के मुताबिक इस दौरान ललिता ने कमरे की अंदर से कुंडी बंद कर दोनों बच्चों के साथ केरोसिन डालकर आग लगा ली। कमरे से धुआं निकलने और चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी दौड़े। उन्होंने दरवाजा तोड़कर महिला व बच्चों को बाहर निकाल आग बुझाई लेकिन तब तक ललिता व उसके छोटे पुत्र रितिक की मौत हो गई जबकि रोहन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया।