पहले ही दिन ‘बाहुबली’ ने इन दो फिल्मों को दी मात

एसएस राजामौली की फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म बाहुबलीएपिक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म बाहुबली 1 और बाहुबली 2 का मिश्रण है जिसे एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जा रहा है।

बाहुबलीएपिक 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन उस फिल्म ने तगड़ी कमाई कर डाली है। थामा और एक दीवाने की दीवानियत के बीच राजामौली की बाहुबली ने खूब कमाई की है।

बाहुबलीएपिक का कलेक्शन

बाहुबलीबिगनिंग और बाहुबलीकॉन्क्लूजन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। अब इन दोनों फिल्मों को मिलाकर बनी बाहुबलीएपिक को लेकर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन इस फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपये से ओपनिंग की है। नॉन-हॉलीडे में फिल्म की कमाई देख ऐसा माना जा रहा है कि यह वीकेंड पर भी अच्छी कमाई कर सकती है।

बाहुबलीएपिक की कहानी

बाहुबलीएपिक वास्तव में एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 1 और बाहुबली दो को मिलाकर उसे री-एडिट करके बनाया गया है। दोनों फिल्मों की कहानी को अब दर्शक एक साथ बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है। इंटरवल से पहले बाहुबली की कहानी है और इंटरवल के बाद दूसरे पार्ट की कहानी है। इस फिल्म का रन-टाइन 3 घंटे 45 मिनट है।

थामा-एक दीवाने की दीवानियत से आगे निकली बाहुबली

बॉक्स ऑफिस पर बाहुबलीएपिक को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के आगे नई फिल्में थामा और एक दीवाने की दीवानियत भी फीकी पड़ गई। थामा ने बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, एक दीवाने की दीवानियत ने 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बाहुबलीएपिक की इतनी कमाई देख माना जा रहा है कि वीकेंड पर यह फिल्म धांसू कमाई कर सकती है

E-Paper