क्या ये अजीत की नयी एक्शन फ़िल्म थाला 60 से जुड़ा लुक है?

सुपरस्टार अजीत ने फ़िल्म पिंक की रीमेक नेरकोंडा पारवाई की शूटिंग हैदराबाद में पूरी कर ली है जिसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. लेकिन अभी से दोनों के फिर से साथ काम करने की अटकलें शुरू हो गयीं हैं. पहले से अधिक फ़िट नज़र आ रहे अजीत की अपने एक फ़ैन के साथ खींची गयी तस्वीर इन‌ दिनों वायरल हो चुकी‌ है. ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या अजीत का लुक फ़िल्म थाला 60 से जुड़ा है? ये अभी भी एक रहस्य बना हुआ है! हमने सुना है कि अजीत इस फ़िल्म‌ के एक ख़ास लुक के लिए इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.

अप्रैल के महीने में रमेश बाला ने ट्वीट कर अजीत और एच. अजीत की इस दूसरी साझेदारी‌, थाला 60 के बारे में बताया था. ग़ौरतलब है कि अजीत और बोनी कपूर भी इस फ़िल्म‌ के ज़रिए दोबारा एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे.

सब जानते हैं कि दक्षिण भारतीयों फ़िल्मों के सुपरस्टार एक्शन फ़िल्में करने में माहिर हैं. उनकी पिछली एक्शन फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी सफल रही थी. ये हैरानी की बात नहीं है कि अजीत को असल ज़िंदगी में भी एक्शन काफ़ी पसंद है.

पहली बार एक साथ तमिल फिल्म के लिए काम कर‌ रहे अजीत और बोनी कपूर की इस फिल्म का नाम है नेरकोंडा पारवाई. इसमें अजीत के अलावा श्रद्धा श्रीनाथ, अभिरामी वेंकटाचेलम और एंड्रिया भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आयेंगे. एच. विनोद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन एक छोटा सा मगर एक ख़ास रोल करती नज़र आयेंगी. फिल्म 10 अगस्त, 2019 को रिलीज़ की जायेगी.

E-Paper