पिसावा और टप्पल क्षेत्र की आधा दर्जन वारदातों का एस एस पी ने किया खुलासा
ब्रेकिंग न्यूज अलीगढ़। खैर,पिसावा और टप्पल क्षेत्र की आधा दर्जन वारदातों का किया एस एस पी ने खुलासा, तीन लुटेरों की सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तारी कर हुआ खुलासा। 21 जनवरी को खैर के पनीर व्यापारी से लूट भी है खुलासे में शामिल।